HomeUttar PradeshHathras Road Accident: ट्रैक्टर ट्राली व डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों...
Hathras Road Accident: ट्रैक्टर ट्राली व डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैक्टर ट्राली व डंपर में टक्कर हुई जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 5 की मौत हुई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल तथा सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर करीब 2 दर्जन श्रद्धालु एटा के जलेसर से मथुरा आ रहे थे जहां उन्हें गोवर्धन की परिक्रमा लगाने पहुंचना था। इसी दौरान हाथरस के सादाबाद रोड पर जब ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची तो सामने से आती डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया और एक व्यक्ति को अलीगढ़ रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें…