Jaunpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर और गाजीपुर के दौरे पर हैं। इस बीच जौनपुर में उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निकल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने अचानक एक युवक काला झंडा लेकर आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला युवक समाजवादी पार्टी से जुड़ा छात्र नेता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में 258 करोड़ रुपए की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास और 26 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। उन्होंने वहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा यूपी की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पिछली सरकारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज विकास के लिए इमानदारी से प्रयास किया जा रहा है। पिछली सरकारों में पदों पर बैठे लोगों ने खुद के फायदे के लिए गुंडों और गुर्गों को बढ़ावा दिया। सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त है। यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। 2017 से पहले यूपी में विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा होता था।