Homeउत्तर प्रदेशKanpurकानपुर: CM योगी ने दी खुली चेतावनी कहा- बहन-बेटी से छेड़छाड़ की...

कानपुर: CM योगी ने दी खुली चेतावनी कहा- बहन-बेटी से छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे से पहले ढेर कर देगी पुलिस

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में शुक्रवार को वीएसएसडी कॉलेज मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलाbन्यास किया।

इस दौरान शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत पूरे राज्य के विका की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बदमाश इस चौराहे पर अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर ढेर हो जाएगा।

छेड़छाड़ और लूट करने वालो को अगले चौराहे पर पुलिस कर देगी ढेर

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि सीसीटीवी कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा। आगे कहते है कि अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी। अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।

आईसीसीसी के तहत कानपुर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसका परिवर्तन व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News