आशीष मिश्रा से 7 घंटे से चल रही पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी

0
558
Ashish Mishra

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज (शनिवार को) क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को सुबह 11 बजे बुलाया था। शुक्रवार को नोटिस के बावजूद आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।

लखीमपुर खीरी हिंसा पर यूपी सरकार की स्टेटस रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि हत्या के केस में पुलिस आरोपी से अलग व्यवहार क्यों कर रही है? सुप्रीम कोर्ट में केस की अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी।

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से 6 घंटे से पुलिस की पूछताछ जारी है। उससे पुलिस के बड़े अधिकारी क्राइम ब्रांच के दफ्तर में सवाल जवाब कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी की घोषणा जल्द हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here