Homeउत्तर प्रदेशLucknowकुटुंब का पैग़ाम 2025: नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगी श्रृंखला का सफलतापूर्वक शुभारम्भ

कुटुंब का पैग़ाम 2025: नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगी श्रृंखला का सफलतापूर्वक शुभारम्भ

कुटुंब का पैग़ाम 2025: 2 नवम्बर 2025, रविवार को गोमती नगर स्थित शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े में We the new definition of youngsters foundation (वी द न्यू डेफिनेशन ऑफ यंगस्टर्स फांउडेशन) द्वारा “कुटुंब का  पैग़ाम 2025” के प्री-राउंड का सफल आयोजन किया गया।

पैग़ाम में इस वर्ष की थीम “कुटुंब का पैग़ाम 2025” रखी गई है। इसके अन्तर्गत शहर के 16 प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवार के महत्व को समझाया। युवाओं ने अपने अभिनय से यह संदेश दिया कि परिवार कोई संस्था नहीं, बल्कि प्रेम, अपनत्व और जिम्मेदारी से बुना हुआ वह बंधन है, जो समाज को जीवंत रखता है। इस वर्ष आधुनिकता के दौर में बेशक बढ़ना जरूरी है लेकिन आजादी अपनों से नहीं बल्कि अपनों के लिए होती है.

कार्यक्रम में लखनऊ के प्रमुख शिक्षण संस्थान— रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, आईएमआरटी, बीबीडी यूनिवर्सिटी,  स्टडी हॉल कॉलेज, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, काव्योम फाउंडेशन, एलपीसीपीएस, बीबीएयू और जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स सहित 16 टीमों ने भाग लिया और परिवार, एकता व सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।

निर्णायक मंडल में ये उपस्थित रहे

फिल्म अभिनेता केशव पंडित,  सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल डॉ. शैलेंद्र शर्मा ‘अटल’, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. सौरभ मालवीय,  डेंटल सर्जन  डॉ. शिवानी कटारा, क्लीनिकल साइकलॉजिस्ट डॉ. आस्था शर्मा। निर्णायकों ने प्रतिभागी टीमों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि “युवा कलाकारों ने परिवार की गहराई और समाज की वास्तविकता को मंच पर सजीव कर दिया।”

इस अवसर पर वी द न्यू डेफिनेशन ऑफ यंगस्टर्स फांउडेशन के संस्थापक देश दीपक सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक नाट्य मंच नहीं, बल्कि युवाओं को सामाजिक संवेदनाओं से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्री-राउंड में चयनित टीमें 10 से 14 नवम्बर तक चलने वाले सेमीफाइनल में प्रतिभागिता करेंगी। वहीं, फिनाले 15 नवंबर को गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क के एम्फी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। 

वी द न्यू डेफिनेशन ऑफ यंगस्टर्स फांउडेशन पिछले 11 वर्षों से युवाओं को सामाजिक और मानवीय विषयों पर आधारित नाट्य मंच प्रदान करता आ रहा है, जहां शहर के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी समाज में बदलाव का संदेश लेकर आते हैं।

Read Also:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News