Lucknow: ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौत, 41 जख्मी

0
380

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा हो गया। इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 41 घायल हो गए है। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 श्रद्धालुओं की मौत

लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 41 जख्मी 

सीतापुर के अटरिया, टिकौली गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रामीण इंटौजा स्थित उनई देवी मंदिर में कोछ भरने जा रहे थे। सीतापुर हाईवे-और कुम्हरावा रोड पर गद्दिनपुरवा के पास पीछे से आर हे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 45 लोग सवार थे। 34 लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें चार की मौत हो गई है। डीएम सूर्यपाल सिंह मौके पर रवाना हो गए हैं।

sorsh link

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here