लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लखनऊ में चल रही 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। आज फिर प्रधानमंत्री इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में साइबर क्राइम को रोकने, धर्मांतरण, कट्टरवाद, घुसपैठ, जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही हिंसा, जेलों के भीतर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन हो रहा है।
नक्सली हिंसा पर भी चर्चा
देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ती नक्सली हिंसा पर भी चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेड कॉरिडोर में पुलिस की कांबिंग गश्त की रणनीति बनाने पर मंथन हुआ है। शनिवार को भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बैठक में शामिल हुए थे और ये बैठक करीब 10 घंटे तक चली थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह एक महत्वपूर्ण मंच है जिसमें हम अपने पुलिस ढांचे के आधुनिकीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श कर रहे हैं।
Took part in the DGP/IGP conference in Lucknow. This is an important forum in which we are having extensive deliberations on modernisation of our police set-up. pic.twitter.com/zag1ZRbfSb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2021
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय पुलिस बलों के महानिदेशकों और 350 अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें…