लखनऊ के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एस.एम. पारी का हुआ निधन
लखनऊ: प्रेस फोटोग्राफर क्लब लखनऊ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एस एम पारी का कल लखनऊ में निधन हो गया। उनके निधन की ख़बर से पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्त है। फोटो जर्नलिस्ट एस एम पारी काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। कुछ समय पूर्व उनका ऑपरेशन भी हुआ था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।
एस एम पारी सिर्फ पत्रकारों के बीच ही नहीं बल्कि राजनीतिक हस्तियों के भी प्रिय थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
अपनी स्मृतियों के साथ यह दुनिया छोड़ गए एस एम पारी
वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर क्लब देवरिया के प्रभारी राबी शुक्ला एस एम पारी के असमय चले जाने पर भावुक होकर कहते हैं कि अब सिर्फ उनकी स्मृतियां ही हम सभी के बीच शेष हैं। वह सबकी मदद करते थे और पत्रकारों के साथ सदैव उनके हक़ के लिए खड़े रहते थे। उन्होंने कहा बीते 10 नवंबर को हमने धूम धाम से उनका जन्मदिन मनाया था। उस वक्त ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि महज दो महीने बाद उनके नहीं रहने की ख़बर आएगी। ख़बर बनाने वाला शख्स आज हम सभी के लिए ख़बर बन गया।
शुक्ला ने प्रेस फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी के निधन पर देवरिया में पत्रकारों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देवरिया के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, राकेश मणि, कमलाकर मिश्रा, कासिम अली, दुर्गेश जायसवाल, नदीम खान, संजीव शुक्ला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंघल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
35