Homeउत्तर प्रदेशMainpuri ByElection: अखिलेश-डिंपल ने सैफई में डाला वोट, पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप

Mainpuri ByElection: अखिलेश-डिंपल ने सैफई में डाला वोट, पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप

Mainpuri ByElection 2022: यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘पुलिस मैनपुरी लोकसभा सीट ही नहीं, बल्कि दूसरी सीटों पर जनता को वोट डालने नहीं दे रही है।’

अखिलेश-डिंपल ने सैफई में डाला वोट

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार 05 दिसंबर को सैफई पहुंचे और अपना वोट डाला। वोट डालने से पहले अखिलेश ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) तो नमन करते हुए एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा।’ इस दौरान अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश यादव न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है। पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है। सुबह से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस लोगों को वोट डालने नहीं दे रही है। यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं।’

अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी। 2024 की भी शुरूआत होगी, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं। यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। गुजरात चुनाव को लेकर भी अखिलेश ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भाजपा गुजरात में बुरी तरह हारेगी।’

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News