मऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय के घर पर आयकर विभाग (Income Tax)ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर छापामारी की है। आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं। लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है।
वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।
घर के बाहर पुलिसबल तैनात
छापेमारी की खबर मिलते ही राजीव राय के घर के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक भी जुट गए हैं। इस रेड में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। राजीव राय के घर पर छापा पड़ने के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी होना भी तय माना जा रहा है और जल्द ही समाजवादी पार्टी इसे चुनाव से जोड़कर भाजपा सरकार पर अपने हमले और तेज कर सकती है।
यह भी पढ़ें…
[…] […]