एमएलसी चुनाव के लिए बाह, पिनाहट, जैतपुर ब्लाक मुख्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर शुक्रवार की देरशाम पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा।
एमएलसी चुनाव 2022 : आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए आज मतदान है। इसके लिए आगरा जिले में 16 और फिरोजाबाद में नौ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर शुक्रवार की देरशाम पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। आगरा के बाह में कुल 391 मतदाताओं में से जैतपुर में 113, पिनाहट में 127, बाह में 151 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बाह के एसडीएम रतन वर्मा ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
फिरोजाबाद में 1599 मतदाता करेंगे मतदान
फिरोजाबाद जिले में 1599 मतदाता निर्धारित केंद्र पर मतदान करेंगे। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ माइक्रोआब्जर्वर को भी तैनात किया गया है। सभी नौ बूथों के लिए टीमों को रवाना किए जाने के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अलग से बैलेट बॉक्स के साथ स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई।
एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से 1599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के पश्चात आगरा के टूंडला रोड मंडी में बनाए गए स्ट्रांगरूम में मतपेटिकाओं को जमा कराया जाएगा।