Mulayam Singh Yadav की पहली पुण्यतिथि आज
Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्य तिथि है। मुलायम के पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता महजूद रहेंगे।
वही रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। अस्पतालों में उपकरण दिए जायेंगे। और गरबों को खाने पीने की सामग्री बाटी जायेगी।
यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने
मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 1991 में जनता दल टूट गया। मुलायम सिंह यादव ने 1993 में फिर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई। ये सरकार भी मायावती के साथ टकराव के बीच पूरा कार्यकाल भी कर सकी। तीसरी बार वो 2003 में फिर से मुख्यमंत्री बने और 2007 तक मुख्यमंत्री बने रहे । और फिर बाद में सरकार आई तो अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
यह भी पढ़ें…
2