मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली जिले के कैराना पहुंचे। उन्होंने उन हिंदू परिवारों से मुलाकात की जो 2016 में इस क्षेत्र से पलायन कर गए थे लेकिन अब वापस आ गए हैं। अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन परिवारों के साथ आदित्यनाथ की मुलाकात का राजनीतिक महत्व काफी राजनीतिक महत्व का बताया जा रहा है, वापस लौटे हिंदुओं से योगी ने पूछा, “अब तो कोई डर नहीं है ना?”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शामली जिले के कैराना में एक समूह से मुलाकात की, जो 2016 में कैराना से चले गए थे और अब वापस आ गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, 2014 और 2016 के बीच, कैराना में कई हिंदू परिवार अन्य समुदायों से जबरन वसूली की धमकी के कारण पलायन कर गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कैराना में पलायन के मुद्दे को हवा देने की कोशिश की जा रही है।
कैराना में पूर्ववर्ती सरकार में हिंसा के शिकार हुए परिवार अब वापस आ रहे हैं।
यह लोग अपने पूर्वजों की भूमि पर रहें, यहां की विरासत को संरक्षण देने और व्यापारिक व औद्योगिक माहौल को बढ़ाने हेतु @UPGovt हर संभव सहयोग करेगी।
अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति निरंतर जारी रहेगी। pic.twitter.com/6SNUcdXhSy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2021
सीएम योगी ने कहा कि सत्ता में आते ही जीरो टॉलरेंस के साथ काम शुरू किया। अपराधी स्वयं पलायन को मजबूर हो गए किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके। किसी ने दुःसाहस किया तो गोली उसकी छाती पर लगी। कोई अराजकता की स्थिति पैदा करेगा तो उसकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसा करना भूल जाएंगी।
यह भी पढ़ें…