Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या

0
423
Prayagraj Murder Case

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामला सामने आया है। सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आते ही माहौल गर्म हो गया है।

प्रयागराज के शिवराजपुर से इस हत्याकांड का मामला सामने आया है। अपराधियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्यारों ने बुजुर्ग दंपत्ति, बेटी, बहू और पोती को मौत के घाट उतारा है। हत्या को किसने अंजाम दिया? इस हत्याकांड का मकसद क्या था? हत्यारे कौन थे? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ऐसे में प्रयागराज में पुलिस और प्रशासन की चौकसी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी गायब हो गए, यह भी सवालों के घेरे में है

एसएसपी-डीएम ने दी है पूरे मामले की जानकारी

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने हत्याकांड मामले की पूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि थरवई से पूरा मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 5 बजे मिली। हमारी टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां राजकुमार, उनकी पत्नी, बेटी, बहू और एक पोती मृत अवस्था में मिले। उनकी दूसरी पोती जीवित है। घर के बेडरूम में आग लगाया गया था। दमकल बुलाकर उसे बुझाया गया है। सभी टीम जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर जांच होगी। जो एक बच्ची जीवित बची है, उसे पुलिस संभाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here