Purvanchal Expressway: बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हुआ 15 फीट धंसी सड़क

0
178

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बुधवार को 12 घंटे से अधिक हुई पहली बरसात नहीं झेल सकी.गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर में सड़क धंस गई, 15 फिट के गड्ढ़े हो गए। इस गड्ढ़े में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई। सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। वहीं कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये पर यह घटना किमी 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है। कई को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये मामला KM 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है। एक यात्री घायल हुआ है। सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू कराया है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर आ रहीं गाड़ियों का डायवर्जन भी किया गया है। वैसे 11 माह पहले बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेसवे पर सड़क बैठने का ये पहला मामला नहीं है। मई 2021 में भी तीन दिनों तक हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेसवे के अंडर पास की बीम दरक गई थी। अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी। सड़क में दरार आ गई थीं।

नवंबर 2021 में हुआ था लोकार्पण

बताते चलें कि 16 नवंबर 2021 को PM मोदी ने सुलतानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले काफी लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here