Homeउत्तर प्रदेश'Dimple Yadav जिंदाबाद' के एनाउंसमेंट पर रेलवे ने लिया एक्शन, टीसी सस्पेंड,... ‘Dimple Yadav जिंदाबाद’ के एनाउंसमेंट पर रेलवे ने लिया एक्शन, टीसी सस्पेंड, 10 के खिलाफ फिर
Dimple Yadav: यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं। ऐसे में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब इटावा जंक्शन (Etawah Railway Staion) के पूछताछ केंद्र पर रात को ट्रेनों के एनाउंसमेंट की जगह मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ‘डिंपल यादव को जिताना है’ और ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के एनाउंसमेंट हुए। अब इस मामले को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि 10 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी, जिस पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में सपा ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी उतारा है। उपचुनाव के मद्देनजर जमकर प्रचार किया जा रहा है। इस बीच डिंपल यादव के प्रचार को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब पूछताछ केंद्र पर एक-दो नहीं बल्कि कई बार ‘डिम्पल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे। जिस पर अब रेलवे टीसी पर गाज गिरी है। वरिष्ठ टीसी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 10 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन वालों पर भी FIR हुई है।
बताया जा रहा है कि इटावा रेलवे स्टेशन के रेलवे इंक्वायरी में कुछ अराजक तत्व जबरन घुस आए थे और उन्होंने यह नारेबाजी की थी। करीब 15 से 20 बार नारेबाजी करने के बाद वो मौके से भाग गए थे। इस नारेबाजी की घटना के बारे में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया दिया गया था।
यह भी पढ़ें…
92