UP News: तेज बारिश होने के कारण आज इन स्कूलों में रहेगा अवकाश
UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। जलभराव की वजह से घरों में पानी घुस गया है। सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सुबह आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों को बंद रखा जाए। इसमें लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 12वीं तक के स्कूल शामिल हैं। ये आदेश सरकार और प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से जिले में पालन करने के लिए भी कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से 15 जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, इटावा, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 16 जिलों आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
सिंह ने बताया कि 12 और 13 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ ही जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है, जबकि इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही 14 सितंबर से पश्चिमी यूपी में बारिश में कमी आने की उम्मीद है। इस दिन पश्चिमी यूपी में सिर्फ एक दो जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है, पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसी तरह 15 और 16 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ें…
0