बहू अपर्णा को शिवपाल यादव ने दी यह सलाह

0
704
Shivpal Yadav

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को सलाह दी है कि वह सपा में ही रहें और काम करें। अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के भाजपा में शामिल होने के समंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे इस बारे में वही जवाब दे सकती हैं, लेकिन हमसे राय मांगी जाएगी तो हम यहीं कहेंगे कि उन्हें सपा में रह कर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में एकदम से कुछ नहीं मिलता है। पार्टी में पहले उन्हें काम करना चाहिए और फिर फल मिलता है।

अपर्णा यादव (Aparna Yadav) कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सामाजिक कार्य करती हैं। वह लखनऊ कैंट से सपा  के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

Shivpal Yadav

शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को नेता मान लिया है और टिकट के लिए सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया है। टिकट केवल जीत सकने वालों को दिया जाएगा। वह किसे देंगे वही तय करेंगे। हमारा इसमें कोई राय नहीं है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिला है। समय कम है और अब इसका प्रचार जनता के बीच नहीं कर पाएंगे। इसलिए सपा के चिन्ह पर हमारे लोग लड़ेंगे।

प्रसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि भाजपा को पहले से पता था कि रैलियों पर रोक लगने वाली है। इसलिए उसने पहले रैलियां कर लीं और वर्चुअल रैलियों की तैयारी भी कर ली।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here