Homeउत्तर प्रदेशShuklaganj: जमीन धंसने से रामलीला का मंच टूटा, बाल-बाल बचे लोग

Shuklaganj: जमीन धंसने से रामलीला का मंच टूटा, बाल-बाल बचे लोग

Shuklaganj: शुक्लागंज में गोपीनाथपुरम स्थित मैदान पर बुधवार की रामलीला के शुभारंभ पर मुकुट पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी जमीन धंसने से मंच का अगला हिस्सा टूट गया।

बताया जा रहा है कि मंच पर दर्शकों की संख्या ज्यादा होने से घटना हुई। मंच में लगाई गई टेंट की मेज टूट गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में मंच को सही कर पुन: रामलीला का कार्यक्रम शुरू कराया गया।

समिति के संरक्षक वीरेंद्र शुक्ला का कहना है कि जमीन कैसे धंसी, इसकी जानकारी नहीं है। बीते दिनों बारिश हुई थी, हो सकता है कि उस कारण जमीन में नमी रही हो। इसके अलावा मंच के अगले हिस्से में कुछ लोग ज्यादा बैठ गए थे, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अनुराग सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स भेजा गया। किसी के कोई घायल होने की कोई सूचना नहीं है। जिस जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है वहां बलुई मिट्टी है हो सकता है बीते दिनों बारिश के बाद नमी रही हो और ऐसा हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News