यूपी : यूपी के बदायूं में आधार कार्ड बनाने के दौरान ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसे आधार कार्ड बनाने वाले का मजाक समझें या फिर कुछ और। जिसमें बच्चे के नाम की जगह मधु का पांचवा बच्चा लिखा है। इस नाम से आधार कार्ड बन गया। आधार कार्ड बनवाने के दो साल बाद जब बच्चे का दाखिला कराने अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उनके सामने पूरा मामला आया। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन का कहना है कि आधार कार्ड बनाने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है।
दरअसल मामला बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का है। जहां रहने वाले दिनेश और मधु अपनी बेटी आरती का प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे थे। दाखिला के वक्त शिक्षकों ने आरती का आधार कार्ड मांगा। जिस पर मधु ने उन्हें आरती का आधार कार्ड दिया। जिस पर आरती का नाम अंकित होने की जगह उस पर मधु का पांचवा बच्चा लिखा था। यह देख शिक्षक चौंक गए। फिर उन्होंने मधु और दिनेश को कार्ड दिखाते हुए इसकी जानकारी दी। तो वह भी हैरान रह गए। हालांकि इसके बा शिक्षकों ने इंटरनेट मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए लोगों को सतर्क किया है।
इन बातों का ख्याल रखने से नहीं होगी दिक्कत
आधार कार्ड बनवाने में निम्न बातों का ख्याल रखना चाहिए
कार्ड पर फार्म भरवाने के बाद उसे स्वयं चेक करना चाहिए।
कार्ड पर नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता ठीक से चेक करें।
अंकित जानकारी को चेक करने के बाद अपने सामने सबमिट कराए।
आधार कार्ड बनकर आने के बाद उसे भी भलीभांति चेक करें।
यह भी पढ़ें…