यूपी: उत्तर प्रदेश में बनेंगे 546 पुल, जल्द शुरू होगा काम
यूपी: उत्तर प्रदेश में जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से रहत दिलाने के लिए, योगी सरकार ने राज्य में 546 नए पुलों के निर्माण को हरी झंडी दिखाई है। लोक निर्माण विभाग से इन पुलों के निर्माण के लिए हरी झंडी दी जा चुकी है। इन 546 पुलों को निर्मित करने में कुल 4350 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
लोक निर्माण विभाग की ओर से इन बड़े पुलों में लखनऊ मंडल में 6,मुरादाबाद मंडल में 3 बरेली मंडल में 5, प्रयागराज मंडल में 3 पुलों का निर्माण होगा। लखनऊ मंडल के तहत 10 ओवरब्रिज भी मंजूर किए गए हैं। वाराणसी में 5, गोरखपुर में 4, कानपुर-प्रयागराज में 3-3, बरेली में 4 और मुरादाबाद में दो ब्रिज कंस्ट्रक्शन को स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल निर्माण के लिए बजट भी जल्द ही स्वीकृत कर दिया जाएगा।
गुजरात के मोरबी जिले में पुल गिरने की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के सभी पुराने पुलों की स्थिति के निरीक्षण का आदेश दिया था। प्रदेश में तमाम ऐसे पुल हैं, जिनकी आयु 150 से 200 साल से भी ज्यादा पुरानी है। कुछ जर्जर पुल तो 300 से 500 साल पुराने हैं।
यह भी पढ़ें…
76