UP By Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त 10 सीट में से नौ के लिए उप चुनाव की घोषणा कर दी लेकिन अदालत में मामला लंबित होने के कारण अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया।
चुनाव आयोग ने राज्य की मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं की है। कुमार ने इसके बारे में पूछे जाने पर कहा कि अदालत में मामला लंबित होने के चलते इस सीट पर उपचुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
यूपी में इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।
चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का गजट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रहेगी और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय रहेगा। इसके बाद 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें…