यूपी: सिंचाई के दौरान करंट लगने से चाचा व भतीजे की मौत, गांव में छाया मातम

0
409

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के अमौली में खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से जान गवां बैठे चाचा व भतीजे के हमीरपुर से शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे। एक परिवार में दो मौतों से कोहराम मच गया। ग्रामीणों में मातम छाया रहा।

यमुना किनारे शवों का अंतिम संस्कार हुआ। चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा गांव निवासी जयराम (40) शुक्रवार को मूंग की फसल में पानी लगाने गए थे। खेत के बगल में बिजली खंभा है। खंभे के सपोर्ट वायर से खेत में भरे पानी में करंट आने से जयराम झुलस गए थे।

उन्हें बचाने के लिए भतीजा अजय उर्फ छोटू (16) पुत्र धनीराम पहुंचा था। वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया था। दोनों की हमीरपुर जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों के शव हमीरपुर से गांव पहुंचे। शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here