UP News: सीतापुर के एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने 7 दिन के अंदर किया सुसाइड, चौथी लड़की ने काटी नस
UP News: सीतापुर के एक कॉलेज में तीन छात्राओं द्वारा सुसाइड और एक छात्रा द्वारा हाथ की नस कटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज के अंदर तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर एक के बाद एक करके आत्महत्या कर ली।
सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी, जबकि दूसरी लड़की ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली,तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी, चौथी लड़की ने अपनी नश काट ली जबकि छात्राएं पढ़ने में अच्छी थीं। क्लास में उपस्थिति भी 85 प्रतिशत से ज्यादा थी।
पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया. जिसके बाद तकरीबन 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी, जबकि दूसरी लड़की ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी का कहना है कि ‘पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जो अपने आपको आर्मी का कैप्टन बताता था। शक है कि यह शख्स इन लड़कियों के साथ जुड़ा हुआ था और उन्हें अग्निवीर बनाने के बहाने करीब आया, फिर दोस्ती बढ़ गई और उसके पास इन लड़कियों के कुछ वीडियो हो, जिससे वह इन्हें ब्लैकमेल करता होगा।
सीतापुर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस एनपी सिंह ने कहा कि ‘तीनों सुसाइड में यह कॉमन है कि सभी एक ही स्कूल की छात्राएं हैं लेकिन उनकी खुदकुशी करने का तरीका अलग-अलग है. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें…
31