Homeउत्तर प्रदेशUP News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगो की...

UP News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत, 15 घायल

UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जाता है कि दो बस ओवर टेक करने के कारण आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर तत्कान प्रशासन की बचाव टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

बताया जा रहा कि ये हादसा सुबह करीब 5 बजे ग्रेटर नोएडा केपरी चौक पर हुआ। नोएडा सेक्टर 157 के सामने की सड़क पर दो बसों में टक्कर हो गई। इनमें से एक बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली आ रही थी। वहीं, दूसरी बस यूपी के प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी। घायलों में तीन लोगों को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग मध्यप्रदेश और यूपी के रहने वाले हैं। घायलों की सेहत में सुधार आने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इस हादसे में दो लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर है। बाकियों की हल्की चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उनकी भी मरहम पट्टी की है। वहीं, घटना में कुछ घायल अस्पताल से घर जाने की बात कह रहे हैं, हालांकि, चिकित्सकों ने कहा है कि सेहत में सुधार आने के बाद वह घर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here