UP News: लखीमपुर खीरी में 38 स्कूली लड़कियां कोविड पॉजिटिव पाई गईं

0
99

UP News: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक साथ 39 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। मामला मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का है। एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है।

लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संतोष गुप्ता ने कहा कि रविवार को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान स्कूल स्टॉफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आवासीय स्कूल के पूरे परिसर को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया। उन्होंने बताया कि इस साल एक साथ इतनी भारी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये पहला मामला है।

यह इस साल प्रदेश में एक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। गुप्ता, जिन्होंने कस्तूरबा स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी, ने कहा कि स्कूल के सभी 92 संपर्क मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने कहा, सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में सात दिन के क्वारंटाइन की सलाह दी गई और दवा किट प्रदान की गई है। दो छात्राओं को छोड़कर सभी की हालत ठीक है।

जिला मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी, महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल किट, स्वच्छता आदि प्रदान करने सहित सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here