Homeउत्तर प्रदेशUP News: सिक्किम सड़क हादसे में UP के 4 जवान शहीद ,शहीदों...

UP News: सिक्किम सड़क हादसे में UP के 4 जवान शहीद ,शहीदों के परिजनों को CM योगी देंगे 50-50 लाख का मुआवजा

UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के चार जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

आपको बता दें कि सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए UP के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी जवान लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्‍याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरण सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने प्रदेश के चारों दिवंगत जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया।
बयान में कहा गया कि इन जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही इनके नाम पर उनके गृह जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सैनिकों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे। परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।

यह भी पढ़ें…

Haris Rauf ने रचाई शादी, पत्नी ने हाथ पर लिखवाया HR150

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News