Up News : अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर छापेमारी

0
311
मुख्तार अंसारी

Lucknow : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की तलाश में यूपी पुलिस ने रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर दबिश दी। यह दारुल शफा के विधायक निवास-107 उनका सरकारी आवास है। अब्बास के खिलाफ महानगर थाने में 12 अक्टूबर 2019 को फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है।

बता दें कि लखनऊ कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट कोर्ट ने पुलिस बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने के मामले में जारी किया है। अब्बास पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है।

गौरतलब है कि अब्बास बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो दिन पहले ही उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को भी खारिज कर दिया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि आरोपी अब्बास अंसारी के खिलाफ पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके और शस्त्र लाइसेंस मामले में अरेस्ट वारंट भी 14 जुलाई को जारी किया गया था।

अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए बनाई गईं 8 टीमें

अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की तलाश में पुलिस (Police) की आठ और टीमें लगाई गई हैं। लखनऊ कमिश्नरेट के साथ ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी समेत कई जनपदों की पुलिस उनको पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एसटीएफ (STF) की दो टीमें भी अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है। यूपी (Uttar Pradesh) के कई शहरों में पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। अब्बास अंसारी के सभी मोबाइल (Mobile) नंबर लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here