Homeउत्तर प्रदेशयूपी: योगी सरकार का आदेश, सांड़ और नीलगाय से मौत होने पर...

यूपी: योगी सरकार का आदेश, सांड़ और नीलगाय से मौत होने पर मिलेगा चार लाख का मुआवजा

यूपी: उत्तर प्रदेश में जानवरों के हमले से जान गंवाने वाले लोगों के लिए योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने ऐसे लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये देगी। योगी सरकार ने सांड़ और नील गाय के हमले से होने वाली घटनाओं को आपदा सूची में शामिल करने का ऐलान किया है।

यूपी सरकार के राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के जरिए राज्य आपदा की सूची में यह नई प्रविष्टि की गई है। अधिकारी ने कहा- अभी राज्य आपदा घटना के मामले में मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पशु हमले में जान गंवाने की घटना को इस सूची में शामिल किया जाना सरकार फैसला बहुत महत्वपूर्ण है।

बतादें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने प्रदेश में कई बार भाजपा सरकार पर जानवरों के हमले से हो रही मौतों को लेकर निशाना साध चुकी है। इसको लेकर विपक्ष कई बार आवारा मवेशियों की समस्याओं का मुद्दा भी उठा चुके हैं।

आपदा सूची में कौन सी घटनाए शामिल

यूपी में अब तक बेमौसमी बारिश में मौत, आकाशीय बिजली गिरने, तूफान, नौका दुर्घटना, सीवर की सफाई के दौरान मौत, बोरवेल में गिरना, मानव-पशु संघर्ष और कुएं में डूबने से हुई मौतों को आपदा सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा नदी, झील, तालाब, नहर खाई और झरने को पहले ही राज्य आपदा के रुप में शामिल किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News