HomeUttar PradeshUP School Holiday: यूपी के स्कूलों में मोहर्रम की छुट्टी रद्द, योगी...

UP School Holiday: यूपी के स्कूलों में मोहर्रम की छुट्टी रद्द, योगी सरकार का आदेश

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश के 12वीं तक के स्कूलों में कल शनिवार (29 जुलाई) को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ ने बरेली समेत प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29 जुलाई को दिल्‍ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीधा प्रसारण यूपी के हर विद्यालयों में होना है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी थी। वहीं अगले दिन रविवार पड़ने पर दो दिन की छुट्टी थी। नए आदेश के बाद, अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर