UP Weather : उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में अगले 3 दिन होगी मूलसाधार बारिश

0
265
UP Weather

UP Weather : उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है और माना जा रहा है आज मानसून की पहली बारिश से यहां अब लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी के 29 जिलों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन तमाम जिलों में अगले तीन दिनों से आंधी और बारिश जारी रह सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, संत कबीरनगर, मऊ, महाराजगंज, देवरिया, श्रावस्ती और आसपास के इलाके शामिल हैं।

इससे पहले राजधानी लखनऊ में सोमवार को बारिश हुई। यहां मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में भी अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई। वहीं आज शाम दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने 30 जून को दिल्ली में बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक गुजरात, राजस्थान व अरब सागर में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इनका असर मानसून पर पड़ेगा। अगले दो दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल स्थिति है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here