यूपी: यूपी में ठंड के बीच शीतलहर बढ़ गई है। जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है। शीतलहर से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए योगी सरकार ने राज्य के स्कूलों को कल 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक के कक्षा 8 तक के सभो स्कूल के बंद रखने का ऐलान किया है।
BREAKING | यूपी में कक्षा 8 तक के स्कूलों में कल से 14 जनवरी तक छुट्टीhttps://t.co/p8nVQWYM7F | @manishkumars#UttarPradesh #School #Winter pic.twitter.com/hn1WepVOp2
— ABP News (@ABPNews) December 30, 2022
