एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 08 Apr 2022 03:11 PM IST
सार
UPTET 2021-2022 Result Declared : यूपीडीईएलईडी की वेबसाइट अभी ठप पड़ी है। इस कारण उम्मीदवार अपने परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। परिणाम से जुड़ी खास बातें हम आपको यहां बता रहे हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
UPTET 2021-2022 Result Declared: यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी हो गया है, फिर भी उम्मीदवार रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से परिणाम यूपीडीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए हैं। हालांकि, यूपीडीईएलईडी की वेबसाइट एक घंटे बाद तक भी ठप पड़ी है। इस कारण उम्मीदवार अपने परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। परिणाम से जुड़ी खास बातें हम आपको यहां बता रहे हैं।
प्राथमिक में 38 फीसदी और उच्च प्राथमिक में 28 फीसदी क्वालीफाई
प्राथमिक में 38 फीसदी और उच्च प्राथमिक श्रेणी में 28 फीसदी उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। यूपीटेट का रिजल्ट शुक्रवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित किया। यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। इस बार यूपी टीईटी का परीक्षा परिणाम बीते सालों की अपेक्षा बेहतर रहा है। इस बार प्राथमिक श्रेणी में 38 फीसदी और उच्च प्राथमिक श्रेणी में 28 फीसदी उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।
प्राथमिक में 4.43 लाख तो उच्च प्राथमिक में 2.16 लाख पास हुए
यूपी टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर चार लाख 43 हजार 598 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर दो लाख 16 हजार 994 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के परिणाम यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए हैं।
21.65 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 21.65 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से प्राथमिक स्तर श्रेणी में 12 लाख 91 हजार 628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, परीक्षा में इनमें से 11 लाख 47 हजार 90 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। जबकि यूपी टीईटी परीक्षा के लिए उच्च प्राथमिक स्तर श्रेणी में आठ लाख 73 हजार 553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, मगर इनमें से 23 जनवरी, 2022 को आयोजित परीक्षा में सात लाख 65 हजार 921 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
UPTET 2021-2022 Result Declared: यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी हो गया है, फिर भी उम्मीदवार रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से परिणाम यूपीडीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए हैं। हालांकि, यूपीडीईएलईडी की वेबसाइट एक घंटे बाद तक भी ठप पड़ी है। इस कारण उम्मीदवार अपने परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। परिणाम से जुड़ी खास बातें हम आपको यहां बता रहे हैं।