Viral Video: यूपी के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय युवक को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, खोड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके के वार्ड-26 रहने वाला वाला युवक सिद्धार्थ पुत्र विनय सिंह जिम गया था। सुबह करीब 12 बजे जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय उसे हार्ट अटैक आ गया। इससे पहले वहां मौजूद युवक कुछ समझ पाते वो वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।
https://x.com/GauravNewschann/status/1703062064531714089?s=20