Homeउत्तर प्रदेशयति नरसिंहानंद के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक

यति नरसिंहानंद के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक

महाकुंभ नगर: महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला कैंप के बाहर सोमवार देर रात एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया। इस कैंप में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ठहरे थे।

अखाड़ा थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एटा के रहने वाले इस शख्स का नाम अयूब है और उससे एसओटी और एसटीएफ ने पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि वह कुछ खाने पीने के लालच में आया था और उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

सोमवार देर रात यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा। पहले उसने यति से मिलने के लिए आने की बात कही और अपना नाम आयुष बताया। लेकिन शक होने पर पुलिस सूचना दी गई।

यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने बताया कि सोमवार देर रात 2 बजे दूधेश्वर नाथ महादेव शिविर के बाहर एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखा और सेवादारों द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम आयुष बताया, लेकिन जब उसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने असली नाम अयूब बताया। उन्होंने बताया कि शिविर के लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया था।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here