Helicopter Crash: केदारनाथ से फाटा जा रहा हेलिकॉप्‍टर गरुड़चट्टी में क्रैश, 6 की मौत

0
327

Helicopter Crash: केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा केदारनाथ से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है। हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे।

केदारनाथ से फाटा आ रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया। जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब उसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे। सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा जाने के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान हादसा हुआ है।

मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने कहा है, “फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। फाटा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई।” इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि वहां घना कोहरा छाया हुआ हुआ है। इसमें हेलिकॉप्टर धू-धूकर जलता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here