Congress में शामिल हुए उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या

0
617
परिवहन मंत्री यशपाल आर्या

उत्तराखंड सरकार में परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा हैं। यशपाल आर्या ने अपने बेटे संजीव आर्या जो नैनीताल से विधायक हैं उसके साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी ज्वाइन करने से पहले उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की।

बता दें कि यशपाल और उनके बेटे संजीव वर्ष 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद यशपाल को तोहफा देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। अब फिर वो कांग्रेस में लौट रहे हैं।

घर वापसी हो गई : यशपाल आर्या

यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा में बहुत फर्क है, मैं बीजेपी में असहज था। कांग्रेस ने मुझे सबकुछ दिया था। अब पार्टी में घर वापसी हो गई है मैं उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरी घरवापसी हो रही है, मैं बहुत सुकून महसूस कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से हुई, मेरा राजनीतिक जीवन 40 साल का है।

कांग्रेस मजबूत होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा। कोई लालसा नहीं है जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वो करूंगा। आने वाले दिनों में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनावी समर मुश्किल भरा हो सकता हैं क्योंकि कई नेता जो 2017 में विजय बहुगुणा की अगुवाई में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे वे वापस कांग्रेस रूख करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल उत्तराखंड बीजेपी में सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश ताऊ भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here