Vivo Y200e 5G: अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो Vivo Y200e फोन आपके बेहतर हो सकता है। क्योंकि इस फोन में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। जो इस फोन को काफी खाश बनाते है।
Vivo Y200e स्मार्टफोन 6.67-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन और Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 तथा फ्रंट में आपको 16MP कैमरा दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…
Vivo Y200e Specifications
Display: Vivo Y200e मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.67-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस दिया गया है।
Processor: प्रोसेसर के मामले में यह फोन अन्य फोन से काफी बेहतर है फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Vivo Y200e 5G फोन एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के रियर कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP (मुख्य) + 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 5जी स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Battery: पावर बैकअप के मामले में यह मोबाइल वीवो वाई200 5जी फोन से कुछ बेहतर है। इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है तथा इसे तेजी से चार्ज करने के लिए Vivo Y200e को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Vivo Y200e 5G Price
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का रेट कम किया गया है। इस वीवो 5जी फोन पर 1 हजार रुपये का प्राइस कट हुआ है। यह मोबाइल पहले 20,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को Saffron Delight और Black Diamond कलर में परचेज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…