उन्‍होंने अपनी लेटेस्‍ट तस्‍वीरें मालदीव वेकेशन की शेयर की हैं।

आमना शरीफ इन दिनों बेहद बिंदास मूड में नजर आ रही हैं।

 लेटेस्‍ट तस्‍वीरों में वो टू-पीस में कहर ढाती दिखी हैं।

फैंस भी उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिखते हैं।

आमना समंदर किनारे चटकीली धूप का आनंद उठा रही हैं।

अपनी लहराती जुल्‍फों के साथ हर किसी के दिल पर बिजलियां गिरा रही हैं।

आमना की ये तस्‍वीरें भी फैंस को दीवाना बना रही हैं।

 आमना की खूबसूरती और उनकी दिलकश अदाओं पर फैंस फिदा हैं।