ईशा भी रितेश पांडे के साथ म्यूजिक वीडियो '18+' में नजर आ चुकी हैं।
म्यूजिक वीडियो से ईशा गुप्ता को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
ईशा गुप्ता असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं।
उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी बॉलीवुड अदाकाराओं से कम नहीं हैं।
वे आए दिन ही अपनी तस्वीरें से तहलका मचाती हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली ईशा गुप्ता हिमाचल की रहने वाली हैं।
ईशा गुप्ता पंजाबी टीवी शो 'विलायती भाभी' में एमिली की भूमिका में भी सुर्खियों में आ चुकी हैं।
ईशा गुप्ता 2017 में मिस फेयरनेस क्वीन मिस हिमाचल की विनर भी बन चुकी हैं।