Tecno CAMON 20 Pro 5G के फीचर्स
Imagee Credit: Google
CAMON 20 Pro 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Imagee Credit: Google
मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर इन फोन्स में लगाया गया है।
Imagee Credit: Google
8 जीबी रैम के साथ अधिकतम 256 जीबी स्टोरेज है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलते हैं, जो HiOS 13 की लेयर से लिपटा है।
Imagee Credit: Google
CAMON 20 Pro में 64MP का रियर कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2 एमपी का पोर्ट्रेट कैमरा है।
Imagee Credit: Google
वहीं, CAMON 20 Premier में 50MP का रियर कैमरा, 108MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।
Imagee Credit: Google
दोनों फोन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Imagee Credit: Google
5000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि प्रो डिवाइस में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग है, जो प्रीमियर में 45 वॉट तक पहुंच जाती है।
Imagee Credit: Google
टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 5जी के दाम 21,999 रुपये हैं।
Imagee Credit: Google
Learn more