Infinix Zero 5G 2023 Series भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया।
इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo और Infinix Zero 5G 2023 पेश किये गए हैं।
स्मार्टफोन्स में 2460 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है।
इनमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
nfinix Zero 5G 2023 5G में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर और Turbo में Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आया है।
Infinix Zero 5G 2023 5G में यूजर्स को 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और टर्बो में 256GB स्टोरेज मिल रहा है।
बैक साइड में 2MP का डेप्थ और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडुयो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Zero 5G 2023 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपये है।
Infinix Zero 5G 2023 5G Turbo को 17,999 रुपये में पेश किया गया है।
Learn more