आईटेल ए24 प्रो स्मार्टफोन में 5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 850 x 480 पिक्सल है।

आईटेल के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Itel A24 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और यह ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है।

फोन में LED फ्लैश के साथ रियर पर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है।

आईटेल के इस नए फोन को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी दी गई है।

हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ Unisoc SC9832E क्वाड-कोर चिपसेट मौजूद है।

अगर कीमत की बात की जाये तो आईटेल ए4 प्रो स्मार्टफोन को बांग्लादेश में BDT 5,990 के दाम पर लॉन्च किया गया है।

जो भारतीय करंसी अनुसार 4,600 रुपये के करीब है।