एक्ट्रेस केट शर्मा व्हाइट कलर के बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं।
केट शर्मा का ये कातिलाना अंदाज फैंस को काफी भा रहा है।
केट शर्मा ने आउटफिट में इतने कट लगे हैं कि फैंस उनकी टोंड बॉडी को निहार रहे हैं।
केट शर्मा'रूहदार' और 'कुछ तो जरूरी है' जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं।
केट शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरें देने से कभी नहीं झिझकती हैं।
वो कभी बिकिनी में शूट करवाती तो कभी बाथटब में टॉवेल लपेटकर फोटोशूट करवाती हैं।
केट ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घाई पर मीटू कैंपेन के तहत सुभाष घाई पर आरोप लगाया था।
केट शर्मा हर आउटफिट में अपना जलवा बिखेर ही देती हैं।
Learn more