कावासाकी इंडिया मोटर्स ने 2023 निंजा 650 लॉन्च की है।  

जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  

2023 कावासाकी निन्जा 650 सिंगल लाइम ग्रीन शेड में आती है।  

लेकिन इसके फीचर्स में बड़ा अपडेट किया गया है।  

ट्रैक्शन कंट्रोल को छोड़कर 2023 निंजा 650 में एक क्लीनर 649 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन भी मिलता है।  

2023 कावासाकी निंजा 650 का स्टाइल पुराने मॉडल जैसा ही है।  

इसमें पहले की तरह ही एलईडी हेडलैम्प और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

स्पोर्ट्स टूरर ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है।