अयोध्या में  सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय "लता मंगेशकर" के जन्म जयंती पर

लता मंगेशकर चौक का हुआ उद्घाटन

 एक चौक में 14 टन वजनी वीणा लगाई गई है।

इस चौक का नाम भी "लता मंगेशकर" चौक रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी 28 सितंबर को इस चौक का वर्चुअली उद्घाटन किया।

लगभग 7.9 करोड़ के अनुमानित बजट में लता मंगेशकर चौक को विकसित किया है।  

28 सितंबर 2022 को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती है।

अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की बड़ी सौगात दी है।