McLaren ने भारत की सबसे महंगी कार को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने Mclaren 765 LT Spider सुपरकार को भारतीय बाजार में उतार दिया है।

यह कार मैकलारेन की सबसे फास्ट कन्वर्टिबल कार में से एक है।

Mclaren की 765LT Spider सुपरकार की छत केवल 11 सेकेंड में फोल्ड हो जाती है।

इसमें पावर के लिए 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स के साथ है।

इस सुपरकार के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-100KM/HR की रफ्तर पकड़ सकती है।

इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Mclaren ने 765LT Spider नाम कार की संभावित कीमत 12 करोड़ रुपये है।