Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta special edition आज भारत में लॉन्च हो गया है।

यह कंपनी के मौजूदा Motorola Edge 30 Fusion का लेटेस्ट स्पेशल एडिशन है।

 इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।

फोन में 8GB LPDDR5 RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

फोन की बैटरी 4,400mAh की है, जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta special edition की कीमत 39,999 रुपये है।

जिसकी सेल 12 जनवरी से Flipkart पर शुरू होगी।