रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

रश्मि देसाई ने लेटेस्ट फोटोशूट को फैंस के साथ साझा किया है।

रश्मि देसाई बेहद आकर्षक दिख रही हैं।

वाइट कलर के डिजाइनर गाउन में एक्ट्रेस का अंदाज-ए-बयां कमाल का है।

रश्मि लाइट मेकअप में भी रश्मि गॉर्जियस दिख रही हैं।

गाउन से पहले रश्मि ने साड़ी में कहर ढाया था।

एक्ट्रेस ब्लू स्काई साड़ी और कट स्लीव ब्लाउज में रश्मि बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

   रश्मि देसाई फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती है।