Vivo WATCH GT स्मार्टवॉच में 21 दिन तक चलेगी बैटरी
वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन vivo S19 series को मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी इस सीरीज को 30 मई को शाम 7 बजे पेश करेगी।
यूजर्स को इसमें eSIM communication functionality फीचर की सुविधा भी मिलती हैं।
यह ब्लूटूथ मोड में 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ़ सुनिश्चित करती है।
यूजर्स के लिए ब्लू, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर के ऑप्शन भी उपलब्ध है।
पर्सनलाइज़ेशन के लिए AI वॉच फेस और आपको अपने शेड्यूल पर नज़र रखने के लिए AI स्मार्ट रिमाइंडर देंगे।
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन पर मिलेगा हजारों का डिस्काउंट
Next